
(नोएडा से ओ.पी.श्रीवास्तव की रिपोर्ट)
नोएडा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई के दौरान एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ नोएडा के सेक्टर-62 इलाके में हुई, जहां पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
नोएडा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। शुक्रवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल अपराधी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है, जो चोरी की बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अपराधी के खिलाफ लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने और रंगदारी जैसे कई संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान कई अन्य घटनाओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
नोएडा पुलिस ने इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता करार दिया है और बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान और सख्ती के साथ जारी रहेगा। पुलिस कमिश्नर ने मुठभेड़ में शामिल टीम को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा भी की है।
More Stories
पारिवारिक कलह से टूटी बेटी, पुल से लगाई नदी में छलांग
🌾 घाघरा का घटता जलस्तर बना किसानों के लिए नई आफत
सिकंदरपुर में जल संकट गहराया, नलों ने छोड़ा साथ – जनता बेहाल