मऊ।(राष्ट्र की परम्परा)
व्यापारियों, कर सलाहकारों और आमजन को जीएसटी से जुड़ी नवीन जानकारियों से अवगत कराने के उद्देश्य से राज्य कर / जीएसटी विभाग, मऊ द्वारा एक दिवसीय मेगा सेमिनार / कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह सेमिनार 17 जनवरी 2026 को अपरान्ह 2 बजे से राजस्थान भवन, संस्कृत पाठशाला के निकट, जनपद मऊ में आयोजित होगा।
उपायुक्त राज्य कर अवनीश कुमार चौधरी ने बताया कि सेमिनार में जीएसटी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विशेष रूप से जीएसटी पंजीयन प्रक्रिया, रिटर्न फाइलिंग, कर अनुपालन से जुड़ी व्यावहारिक समस्याओं तथा व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य व्यापारियों को नियमों के प्रति जागरूक कर उन्हें सरल और सुगम तरीके से कर प्रणाली से जोड़ना है।
कार्यशाला में जनपद के व्यापार मंडल के पदाधिकारी, सभी व्यापारी बंधु, अधिवक्ता, टैक्स प्रैक्टिशनर, सामान्य जन एवं मीडिया प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया जाएगा।
यह आयोजन व्यापारिक समुदाय के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा, जिससे वे जीएसटी से संबंधित प्रक्रियाओं को बेहतर ढंग से समझकर अनुपालन कर सकेंगे और योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना पर दी जाएगी विस्तृत जानकारी
RELATED ARTICLES
