देवरिया, (राष्ट्र की परम्परा)।जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की पहल एक बड़ी उपलब्धि बनकर सामने आई है। गुरुवार को सीएचसी गौरीबाजार में मेहड़ापुरवा स्थित वृद्धा आश्रम के 9 वृद्धजनों की मोतियाबिंद सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह कदम न केवल स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता को दर्शाता है बल्कि बुजुर्गों के जीवन में रोशनी लौटाने वाला मानवीय प्रयास भी है।
कुछ दिन पूर्व वृद्धा आश्रम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ टीम द्वारा वृद्धजनों की आंखों की जांच की गई थी, जिसमें 11 वृद्धजन मोतियाबिंद से प्रभावित पाए गए। इसके उपरांत सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी गौरीबाजार में विशेष नेत्र सर्जरी शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. बी.एन. गिरी के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बुजुर्गों की आंखों के स्वास्थ्य की समग्र देखभाल की व्यवस्था की गई।
ये भी पढ़ें –वर्षों से जमे फॉरेस्टर गार्ड और बाबूओं पर सवाल, ग्रामीणों ने डीएम से की कार्रवाई की मांग
शिविर में फूलमतिया देवी, तेतरी देवी, चमेली देवी, काशीनाथ, सम्पति, बादामी देवी, दयाराम, परमावती और लगनी देवी की मोतियाबिंद सर्जरी की गई। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. इक़बाल खान, सहायक चिकित्सक डॉ. एजाज अहमद और ग्रेनिका भारती की टीम ने अत्यंत दक्षता के साथ सभी ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरे किए। वहीं वार्ड ब्वॉय नारायण राजभर और आयुष्मान मित्र आस मित्र ने भी महत्वपूर्ण सहयोग निभाया।
ये भी पढ़ें –डिहुलिया प्राथमिक विद्यालय का शानदार उत्थान: संसाधनों से नहीं, संकल्प से मिली सफलता
इस विशेष शिविर में कुल 20 मरीजों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की गई। लाभान्वित वृद्धजनों ने सीएमओ सहित पूरी चिकित्सक टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यह पहल उनके जीवन में “नई रोशनी” लेकर आई है। स्वास्थ्य विभाग की यह कोशिश जनकल्याण और बुजुर्ग देखभाल का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई है।
ये भी पढ़ें –घोसी विधायक सुधाकर सिंह के असामयिक निधन से शोक की लहर, क्षेत्र में छाया मातम
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। थाना कोठीभार बुधवार की देर शाम सबया हाला के पास हुए दर्दनाक…
आगरा,(राष्ट्र की परम्परा)lविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत आज जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।बुधवार शाम मोहनपुर–जैतापुर सिमरा रोड पर बालाजी मंदिर के पास एक भीषण…
गोरखपुर (राष्ट्र की मद्देशिया)। भारत के 12 राज्यों में जारी SIR प्रक्रिया में BLO की…
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई…
शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)।जैतीपुर कस्बा स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक, जैतीपुर शाखा पर मनमानी…