Wednesday, December 3, 2025
HomeNewsbeatविशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR-2026) में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त, शहरी विधानसभाओं...

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR-2026) में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी सख्त, शहरी विधानसभाओं में अधिकारियों को बूथवार जिम्मेदारी

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी विधानसभाओं में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में शहरी क्षेत्रों में कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बैठक में कम प्रगति वाले बूथों की सूची तलब की और ऐसे सभी बूथों पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बूथवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल संबंधित बूथों पर पहुँचकर कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि चिन्हित बूथों पर नियुक्त नोडल अधिकारी घर-घर संपर्क (डोर-टू-डोर नॉकिंग) करते हुए “वोटर एन्यूमेरेशन फॉर्म” भरवाएँगे और गणना पत्रों का संकलन कराकर बीएलओ व सुपरवाइजर के माध्यम से डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करेंगे। प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से उपलब्ध करानी होगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यह कार्य कॉम्बिंग ऑपरेशन की तर्ज पर किया जाए। सभी बहुमंजिली आवासीय सोसायटी, गेट बंद कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों में एक-एक घर पर जाकर गणना पत्र भरवाने, संकलन करने और घरों को मार्क करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “कोई भी घर बिना संपर्क के न छूटे”।

सोसायिटी प्रबंधन को सख्त चेतावनी

जिलाधिकारी ने बताया कि आगरा कैंट की पार्श्वनाथ पंचवटी, शंकर ग्रीन, एडीए हाइट्स, पार्श्वनाथ प्रेरणा, ताजनगरी फेस-1 एवं फेस-2 सहित कई सोसायटियों में शिकायत मिली है कि बीएलओ और सुपरवाइजर को डोर-टू-डोर सर्वे नहीं करने दिया जा रहा। प्रबंधन द्वारा उन्हें क्लब हाउस पर बैठने का निर्देश दिया जाता है। इसी प्रकार आगरा नॉर्थ और आगरा साउथ विधानसभा क्षेत्रों में भी ऐसी शिकायतें मिली हैं।

जिलाधिकारी ने ऐसे सभी सोसायिटी प्रबंधनों को कड़े निर्देश दिए कि वे बीएलओ और सुपरवाइजर को डोर-टू-डोर संपर्क करने दें। एसआईआर-2026 अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए बाधा डालने वालों पर कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मतदाताओं से की अपील

जिलाधिकारी ने कहा कि कई मतदाताओं ने अभी तक अपने गणना पत्र बीएलओ को नहीं दिए हैं, जबकि यह अंतिम अवसर है। सभी मतदाता तुरंत गणना पत्र भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएँ। जिनका गणना पत्र बीएलओ को प्राप्त हो जाएगा, उनका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल किया जाएगा।

जिलाधिकारी बंगारी ने सभी नागरिकों से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में पूरा सहयोग करने की अपील की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments