।
लार/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।
लार नगर पंचायत द्वारा संचालित महिला रैन बसेरा की स्थिति अत्यंत दयनीय सामने आई है। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में बुनियादी सुविधाओं के अभाव ने नगर पंचायत की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मौके पर पाया गया कि महिला रैन बसेरा में न तो कंबल की समुचित व्यवस्था है और न ही बिस्तर उपलब्ध हैं। ठहरने वाले जरूरतमंदों के लिए बनाए गए कमरों की हालत खराब है, वहीं बाथरूम और शौचालयों में गंदगी पसरी हुई है। साफ-सफाई के नाम पर केवल औपचारिकता नजर आई।
निरीक्षण के दौरान एक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई, जब रैन बसेरा के अंदर सम्मानित व्यक्तियों की तस्वीरें जमीन पर पड़ी मिलीं। यह स्थिति न केवल लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि संवेदनहीनता का भी प्रमाण है।
व्यवस्था और निगरानी पर सवाल
महिलाओं के लिए बनाए गए रैन बसेरा में सुविधाओं की कमी और रख-रखाव की बदहाली यह सोचने पर मजबूर करती है कि नगर पंचायत द्वारा इसकी नियमित निगरानी आखिर क्यों नहीं की जा रही है। ठंड के मौसम में रैन बसेरा जरूरतमंदों के लिए राहत का केंद्र होना चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात इसके विपरीत नजर आ रहे हैं।
अब देखना होगा कि नगर पंचायत और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है।
क्या रैन बसेरा की व्यवस्थाएं जल्द सुधरेंगी?।
क्या जिम्मेदार अधिकारियों से जवाबदेही तय होगी?
इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में प्रशासन की कार्यशैली को स्पष्ट करेंगे।
