Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरुद्रपुर में घरेलू विवाद में भाई-भाभी पर चाकू हमला, तीन घायल

रुद्रपुर में घरेलू विवाद में भाई-भाभी पर चाकू हमला, तीन घायल

रुद्रपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के आजाद नगर वार्ड में मंगलवार दोपहर घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक युवक ने गुस्से में आकर सगे भाई, भाभी और भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी अमजद और अरशद सगे भाई हैं। मंगलवार को दोनों के बीच किसी घरेलू मामले को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अरशद ने गुस्से में चाकू निकाल लिया और बड़े भाई अमजद पर हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने आई छोटे भाई की पत्नी तब्बसुम (25) पत्नी महफूज के गले पर भी उसने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इतना ही नहीं, जब परिवार के अन्य सदस्य शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तो भतीजा रुखसार (15) पुत्र अब्बू अंसारी को भी चाकू मार दिया गया।

यह भी पढ़ें – आज का मौसम: सुबह रहेगी हल्की ठंड, दोपहर में निकलेगी धूप, शाम तक लौटेगी ठंडक — जानें कैसा रहेगा तापमान

घटना के बाद घायलों को तत्काल सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, पुलिस ने आरोपी अरशद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कोतवाल कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामला घरेलू विवाद का है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें – अंतर्जनपदीय तस्कर गिरफ्तार 105 ग्राम अफीम बरामद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments