होजाई/असम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम के होजाई जिले में शनिवार तड़के एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई। इस दुर्घटना में आठ हाथियों की मौत हो गई, जबकि एक हाथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद ट्रेन के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है।
तड़के 2:17 बजे हुआ हादसा
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (NFR) के प्रवक्ता के अनुसार, यह हादसा शनिवार तड़के करीब 2:17 बजे हुआ। नगांव के डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) सुहास कदम ने बताया कि घटना होजाई जिले के चांगजुराई इलाके में हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही वन विभाग और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
रेल और वन विभाग मौके पर तैनात
वन अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन की चपेट में हाथियों का एक पूरा झुंड आ गया था, जिसमें आठ हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक हाथी घायल अवस्था में मिला है। घायल हाथी के उपचार और स्थिति पर वन विभाग की टीम निगरानी रखे हुए है।
ये भी पढ़ें – साहिबगंज अवैध खनन मामला: 100 करोड़ की लूट, CBI की रडार पर नेता और अफसर
ट्रेन सेवाएं डायवर्ट, मरम्मत कार्य जारी
रेलवे प्रशासन के अनुसार, जमुनामुख–कांपुर सेक्शन पर ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को वैकल्पिक लाइन से डायवर्ट किया गया है। फिलहाल ट्रैक की मरम्मत और बहाली का कार्य तेजी से चल रहा है।
सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का रूट
गौरतलब है कि सैरांग–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस मिजोरम के सैरांग (आइजोल के पास) को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से जोड़ती है। इस हादसे ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक पर वन्यजीवों की सुरक्षा और हाथी गलियारों में ट्रेन की गति नियंत्रण जैसे मुद्दों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें – सावरकर की प्रतिमा का अनावरण या हिन्दू राष्ट्र के एजेंडे का निरावरण
