पुलिस पर उठे सवाल
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा):भाटपार रानी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक युवक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम कोटिलवां निवासी मनु यादव (उम्र लगभग 18 से 20 वर्ष) पुत्र उमेश यादव के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, मनु परिवार का इकलौता सहारा था। पिता उमेश यादव विदेश में नौकरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बेटे की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।बताया गया कि सोमवार की शाम मनु अपने गाँव के ही बीरेंद्र के बेटे के साथ किसी “बर्थडे पार्टी” में शामिल होने के लिए निकला था। घर से जाते समय उसने परिजनों से कहा था कि वह जल्दी लौट आएगा और रात को मछली बनाकर मिलकर खाने की बात कही थी। परंतु देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। मां और बहनों ने गाँव व आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू की।
सड़क किनारे मिली बाइक घटना स्थल से कुछ दूरी पर पड़ा मिला शव खोजबीन के दौरान सलेमपुर-मैरवा मार्ग पर रघुनाथपुर के पास सड़क किनारे मनु की लावारिस बाइक खड़ी मिली। बाइक में चाभी भी लगी हुई थी, जिससे आशंका गहराने लगी। कुछ घंटों बाद ही ग्राम बरईपार में सड़क से कुछ दूरी पर उसका शव मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। देखते-देखते घटनास्थल पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे समाजसेवी अश्वनी कुमार सिंह और पूर्व विधायक आशुतोष उपाध्याय (बबलू) ने घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए ताकि तथ्यों का जल्द खुलासा हो सके।इलाके में दहशत, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल में क्षेत्रीय पुलिस सर्किल में हुए तबादलों के बाद अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की संदिग्ध मौत न तो सड़क दुर्घटना जैसी लगती है और न ही सामान्य घटना। कई लोगों ने इसे हत्या की आशंका से जोड़ते हुए गहन जांच की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि मनु सभी से मिलनसार स्वभाव का था और किसी से उसकी दुश्मनी नहीं थी। अचानक उसकी मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कोटिलवां गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस प्रशासन पर भी ग्रामीणों ने सुस्ती बरतने के आरोप लगाए हैं।पुलिस की जांच जारीभाटपार रानी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।इस बीच स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि युवक की मौत के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए उच्चस्तरीय जांच टीम गठित की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।