Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु उस्का खुर्द में 10 एकड़ भूमि चिन्हित...

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय हेतु उस्का खुर्द में 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित: डीएम

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में से ’‘मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय’’ की स्थापना के लिए उन 57 जिलों को चयनित किया जाएगाl जिन जिलों में अटल आवासीय विद्यालय नहीं खोले गए हैं। राज्य के सभी 18 मंडलों में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में इन 57 जनपदों में से 17 जनपदों को लिया गया है जिसमें जनपद संत कबीर नगर भी शामिल है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में स्मार्ट क्लास के साथ-साथ रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग सेंटर के साथ-साथ मॉड्यूलर लैब आदि की सुविधा होगी। यहां विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य, शिक्षक संवर्ग व कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। खेल का विशाल मैदान होगा और ओपन जिम के साथ-साथ मल्टीपल एक्टिविटी हाल, सोलर पैनल, वर्षा जल संचयन इकाई की स्थापना, वाटर प्लांट, मिड-डे-मील किचन, डायनिंग हाल, वाशिंग एरिया, हैंडवाशिंग यूनिट और सीसीटीवी कैमरे से आनलाइन निगरानी की व्यवस्था भी की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments