
डीएम, एसपी, एडीएम व सीडीओ सहित सभी सम्बंधित अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन आडिटोरियम लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग की 238 करोड़ की 271 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। मुख्यमंत्री के लोकार्पण एवं उद्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार सहित उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों, चिकित्सकों आदि के द्वारा देखा और सुना गया।
इसी क्रम में आयुष विभाग के अन्तर्गत जनपद संत कबीर नगर में संबधित परियोजनाओं ‘‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर’’ राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय भिटिया, जंगलदशहर पुनिया, सुकरौली, अगया, बेलौली का लोर्कापण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा रामानुज कन्नौजिया, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कापरिशन के परियोजना प्रबन्धक एवं चिकित्सा अधीक्षक 50 शय्या तथा होम्योपैथिक विभाग के चिकित्साधिकारी एवं सम्बंधित फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।