July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानसून में कपड़े सुखाना बना बड़ी चुनौती, घर के अंदर सूखने से आती है अजीब सी गंध

मानसून का मौसम जहां एक ओर भीषण गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर कई दिक्कतों की वजह भी बनता है। इनमें सबसे आम समस्या है – कपड़ों को सुखाना। लगातार बारिश की वजह से बालकनी या छत पर कपड़े सुखाना संभव नहीं होता, ऐसे में लोग मजबूरी में घर के अंदर ही कपड़े सुखाते हैं। लेकिन यह तरीका भी पूरी तरह कारगर नहीं है।

धूप और हवा की कमी बनती है गंध का कारण

जब कपड़े धूप में सूखते हैं तो न केवल वे जल्दी सूखते हैं, बल्कि उनमें बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाते हैं। मगर मानसून में नमी ज्यादा होने और धूप की कमी के चलते कपड़े पूरी तरह से सूख नहीं पाते। इसके कारण उनमें सीलन और नमी बनी रहती है, जिससे एक अजीब सी बदबू (smell) आने लगती है। यह गंध कपड़ों को पहनने लायक नहीं छोड़ती।

घर के अंदर सुखाने के नुकसान कमरे में नमी बढ़ जाती है, जिससे फंगल इंफेक्शन का खतरा होता है कपड़ों में हवा का संचार नहीं हो पाता अधिक समय तक गीले रहने से कपड़े खराब भी हो सकते हैं कमरे की हवा भी बदबूदार हो सकती है

क्या करें इस समस्या से बचने के लिए?

कमरे में पंखा या एग्जॉस्ट फैन चलाएं, ताकि हवा का संचार बना रहेकपड़ों को सुखाने के लिए ड्राई स्टैंड का प्रयोग करें, जो हवा की दिशा में रखा गया हो फैब्रिक कंडीशनर का इस्तेमाल करें, जिससे कपड़ों में ताजगी बनी रहे यदि संभव हो तो कपड़ों को सूरज की हल्की धूप मिलने वाली जगह पर सुखाएं घर के किसी कमरे में डीह्यूमिडिफायर या चारकोल बैग रखें ताकि अतिरिक्त नमी कम होनमी वाले मौसम में सिंथेटिक फैब्रिक के बजाय कॉटन जैसे जल्दी सूखने वाले कपड़ों को प्राथमिकता दें

सुगंधित विकल्प

कपड़ों में दुर्गंध न आए इसके लिए बाजार में ऐसे कई सुगंधित वॉशिंग लिक्विड और कंडीशनर मौजूद हैं जो विशेषकर मानसून के मौसम के लिए बनाए जाते हैं। इनके प्रयोग से कपड़े धोने के बाद भी लंबे समय तक महकते रहते हैं।