Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatमहराजगंज पुलिस का हाईटेक कंट्रोल रूम बना अपराध नियंत्रण की मजबूत कड़ी

महराजगंज पुलिस का हाईटेक कंट्रोल रूम बना अपराध नियंत्रण की मजबूत कड़ी

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।जिले में अपराध नियंत्रण और कानून- व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में महराजगंज पुलिस लगातार तकनीक का प्रभावी उपयोग कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने पुलिस कार्यालय स्थित जनपदीय सीसीटीवी कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम में स्थापित सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की कार्यप्रणाली, कवरेज,कैमरों की स्पष्टता और तकनीकी स्थिति की गहन समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में उपलब्ध संसाधनों, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता और कार्यशैली का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही विभिन्न रजिस्टरों एवं सूचना पंजिकाओं का अवलोकन कर निर्देश दिया कि जिले भर से प्राप्त होने वाली हर छोटी-बड़ी सूचना को बिना देरी के दर्ज किया जाए और तत्काल संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाया जाए।

सेवा समिति के शैक्षिक संस्थानों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया
एसपी ने शहर के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लगे कैमरों की लाइव फीड देखी। उन्होंने तकनीकी ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय और कार्यशील रहें। यदि किसी कैमरे में तकनीकी खराबी आती है तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित विभाग को भेजकर उसे शीघ्र ठीक कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखना और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में निकटतम पीआरवी को तुरंत मौके पर भेजना प्राथमिकता होनी चाहिए। सूचना के आदान-प्रदान में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि पुलिस की सक्रियता ही अपराध नियंत्रण की पहली सीढ़ी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईटेक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का मुख्य उद्देश्य जिले में कहीं भी घटना होने पर त्वरित पुलिस रिस्पॉन्स सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन को सुरक्षा और सहायता का भरोसा मिल सके। उन्होंने कहा कि तकनीक के बेहतर और प्रभावी इस्तेमाल से अपराध पर नियंत्रण के साथ-साथ जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments