Wednesday, December 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमज़दूर नहीं आए तो सड़क निर्माण में खुद जुटे प्रधान पति, ग्रामीणों...

मज़दूर नहीं आए तो सड़क निर्माण में खुद जुटे प्रधान पति, ग्रामीणों ने की सराहना

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) । ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम हडुवा उर्फ़ औरंगाबाद में सड़क निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है, लेकिन बुधवार को मजदूरों की कमी के कारण काम रुकने की नौबत आ गई। स्थिति को देखते हुए ग्राम प्रधान प्रियंका देवी के पति विनोद कुमार ने देरी न होने देने का फैसला लेते हुए खुद फावड़ा उठा लिया और राजमिस्त्री के साथ निर्माण कार्य में जुट गए।करीब दो सौ मीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य में मजदूरों की अनुपस्थिति से काम बाधित हो रहा था। विनोद कुमार ने सड़क पर आवागमन लंबे समय तक प्रभावित न हो, इस सोच के साथ रेड़ी और बालू की सफाई से लेकर अन्य कार्यों में पूरी तरह मजदूर की तरह हाथ बंटाया। इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने उनका वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि उनके इस प्रयास का कुछ परिवारजन ने विरोध भी जताया, लेकिन गांव के विकास और समय पर कार्य पूर्ण कराने के संकल्प के चलते विनोद कुमार काम में लगे रहे। ग्रामीणों ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिम्मेदारी का ऐसा उदाहरण कम ही देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments