मजदूर किसान संघर्ष रैली दिल्ली चलो।
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) केंद्र और राज्य सरकार की किसान मजदूर बुनकर जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 5 अप्रैल 2023 को मजदूर किसान संघर्ष रैली दिल्ली चलो के साथ अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी देवरिया के साथी दिल्ली के लिए सलेमपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा इस समय देश की अर्थव्यवस्था खाध सुरक्षा लोकतांत्रिक राजनीतिक व्यवस्था संवैधानिक अधिकार आदि गंभीर हमले की जद में है केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण खेती संकटग्रस्त है तथा खेती के रोजगार में भारी कमी होने से किसानों व मजदूरों की आत्महत्या जारी है आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है और वेतन घट रहे हैं लाखों उद्योग बंद हो गए हैं जिससे करोड़ों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं मनरेगा में रोजगार की मांग बढ़ी है लेकिन सरकार ने बजट आवंटन घटा दिया है मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी का भुगतान शेष है सार्वजनिक संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है भाजपा सरकार खुलेआम अडानी अंबानी सहित कारपोरेट सेक्टर के पक्ष में खड़ी है अडानी की ठगी का पर्दाफाश हो गया है ऐतिहासिक किसान आंदोलन में सरकार द्वारा किए गए वायदे के बावजूद एमएसपी कानून से सरकार मुकर गई है फसलों की खरीद नाम मात्र की होती है हजारों करोड़ रूपया गन्ना का बकाया है आलू उत्पादक किसान भारी घाटे में सरकार के नीतियों के कारण 99% जनता की कार्य शक्ति और घट रही है रोजगार नहीं मिलने के कारण परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है मजदूरों के हित में समावेशी कानून बनाने की जरूरत है किसान सम्मान निधि में वृद्धि कर सबको भुगतान जरूरी है ऐसे हालत में तमाम मेहनतकस जनता से अपील है कि 5 अप्रैल को नई दिल्ली रामलीला मैदान में मजदूर किसान संघर्ष रैली में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें तथा आंदोलन हेतु सहयोग करें।इस रैली में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड जयप्रकाश यादव, कामरेड रामनिवास यादव, कामरेड हरिबंद प्रसाद ,कामरेड प्रेमचंद यादव, कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा, कामरेड बलविंदर मौर्या, कामरेड शिव शंकर यादव, कामरेड परमहंस भारती, कामरेड परमहंस यादव, कामरेड रामविलास राजभर, कामरेड दुर्गेश पासवान ,कामरेड चंद्रिका यादव, कामरेड सुधाकर पासवान, कामरेड लाल बचन प्रसाद, गंगा देवी, तारा देवी लीलावती देवी मोतीसरा देवी राजकुमारी देवी आदि सैकड़ों साथियों ने रैली में भाग लिया।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी