Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व...

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी पर भाषण व काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी (18 से 25 दिसंबर 2025) के उपलक्ष्य में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भाषण एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।
आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय, खलीलाबाद के प्राचार्य आशाराम को जनपदीय नोडल अधिकारी तथा असिस्टेंट प्रोफेसर (अर्थशास्त्र) रोहित कुमार राय को जनपदीय संयोजक नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य ब्रजेश त्रिपाठी ने की।
इस अवसर पर महाविद्यालय संयोजक मनोज वर्मा, दीप्ति सिंह, मनोज मिश्र, फखरे आलम, राजकीय महाविद्यालय खलीलाबाद के संतोष चंद, प्रीति सिंह, सरवन कुमार कुशवाहा तथा राजकीय महाविद्यालय बराखाल के देवीदत्त मौर्य सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय, खलीलाबाद की अंशिका मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय बराखाल के विजय यादव को तथा तृतीय स्थान हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आर्यन जायसवाल को मिला।
काव्य पाठ प्रतियोगिता में हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजकिशोर दूबे प्रथम, राजकीय महाविद्यालय खलीलाबाद की रोशनी द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय बराखाल के गुरु प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 10,000 रुपये, द्वितीय स्थान को 5,000 रुपये तथा तृतीय स्थान को 2,500 रुपये की नगद धनराशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। विजेताओं को 25 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments