प्रतापगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के कुंडा तहसील के सभागार में शुक्रवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ तहसील इकाई का चुनाव संपन्न हुआ । इसी दौरान नवभारत पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रशासनिक रूपेंद्र शुक्ला ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ संगठन के प्रति अपनी आस्था जताते हुए संगठन में सदस्यता ग्रहण कर ली। रूपेंद्र शुक्ला के साथ बिहार क्षेत्र के तेज तर्रार ईमानदार पत्रकार अवधेश चंद्र पांडेय, कुंडा के युवा पत्रकार तेज तर्रार शाश्वत शुक्ला, और युवा पत्रकार अजय ओझा ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में सदस्यता ग्रहण किए। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महासंघ के मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अजय पांडेय ने कहा कि रूपेंद्र शुक्ला के संगठन में आने से मुझे पूरा विश्वास है कि संगठन को मजबूती मिलेगी। पत्रकार संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रुपेंद्र शुक्ला ने कहा कि हर पत्रकार साथियों के साथ जरूरत पड़ने पर सदैव खड़ा रहा हूं आगे भी खड़ा रहूंगा, किसी पत्रकार को कभी किसी भी समय आवश्यकता पड़ी है वहां खड़ा रहा हूं आगे भी खड़ा रहूंगा।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की कुंडा तहसील इकाई के चुनाव कार्यक्रम के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला ज्ञानू, डॉ विजय यादव मथुरा प्रसाद धुरिया, बसंत श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा, विनोद मिश्रा,समेत कुंडा तहसील के अन्य सम्मानित पत्रकार गण, पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त