Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे भारत रत्न अटल जी

भारतीय राजनीति के अजातशत्रु थे भारत रत्न अटल जी

सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर जिले भर में अनेक कार्यक्रमों में लोगों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बतायाl पोखरण में परमाणु परीक्षण करके विश्व को भारत की शक्ति का एहसास करा दिया था तो कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के छक्के छुड़ाने तथा उसे पराजित करने वाले भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए वे अग्रिम चौकी तक गये थे और उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें आपकी वीरता पर गर्व हैl जैसे अनेक प्रसंगों को याद कियाl
सोमवार को जनपद मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समारोह पूर्वक मनायी गयीl समारोह की शुरुआत में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गईl
समारोह के मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी अजय सिंह गौतम ने जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी के शून्य से शिखर तक के राजनीति सफर की गाथा के बारे में बताते हुए वाजपेयी के जीवन के महत्वपूर्ण पहलू से परिचित करायाl
श्री गौतम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद 1984 में हुए आम चुनाव में सिर्फ 02 सीट मिलने पर उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा सूरज निकलेगा कमल खिलेगाl सब जानते हैं कि आज 2 सीट से 303 सीट पर जीत हासिल कर ली हैl अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनीतिज्ञ थे और समाज के प्रति उनके व्यवहार से बहुत कुछ सीखने को मिलता हैl अपने प्रधानमंत्रित्व काल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना, नदी जोड़ने के साथ साथ विकसित भारत की योजना बनाई थीl आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी काम को आगे बढ़ा रहे हैंl उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के संक्षिप्त जीवन परिचय कराते हुए बताया कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति में सबसे निराले, अनूठे सबसे अधिक लोकप्रिय राजनेता थे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद ने कहा कि वे सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक थे उनका जीवन हम-सभी कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय हैl अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हम लोगों ने सुशासन दिवस के रूप में मनाते हैंl वे जनसंघ और भाजपा के बीच बहुमूल्य कड़ी थेl
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कृष्णा चौरसिया, राजेश मिश्रा, ब्रह्मानंद पांडेय, यशोदानन्द यादव, दिनेश सिंह, धर्मेन्द्र, लाल बहादुर, मंगलम सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कियाI

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments