भाटपाररानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सुकवा गांव में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोरी की जान चली गई, जबकि उसकी बड़ी बहन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
जानकारी के अनुसार, मजदूर त्रिभुवन प्रसाद की पुत्रियां — सोनी (16) और मौनी (18) — अपने मिट्टी के मकान में बैठी थीं। इसी दौरान अचानक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर पड़ी और दोनों बहनें मलबे के नीचे दब गईं। शोर सुनते ही परिवारजन और पड़ोसी दौड़कर पहुंचे और किसी तरह मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला।
गंभीर अवस्था में दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने सोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि मौनी का उपचार जारी है।
इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शोकग्रस्त परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता और मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।