सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l सलेमपुर नगर के सोहनाग मोड़ पर मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं एसडी संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए “बंगला देश मुर्दाबाद” के नारे लगाए और घटना की कड़ी निंदा की।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है और वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार के नेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है, जिसके कारण इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं।
कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस घटना का संज्ञान लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध है।
प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा। अंत में मृतक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के मनीष चौरसिया (जिला गौ रक्षक प्रमुख), दिलीप कुशवाहा (जिला बलोपासना प्रमुख), सुमित कुशवाहा (जिला संयोजक), सत्येंद्र वर्मा (प्रखंड संयोजक लार), विकास जी, उत्कर्ष ठाकुर (जिला विद्यार्थी संपर्क प्रमुख), अमरजीत, ऋषभ, गोपाल, विशाल, बृजेश, क्षितिज, किसन, नागेंद्र जी, दुर्गेश जी, आचार्य सुभाष जी, आदरणीय बड़े बुजुर्ग संतोष जी, गोलू जी, परमवीर जी, कर्मवीर जी, धर्मेंद्र जी, चंदन जी, ऋषभ जी, धीरज जी सहित अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।
