Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबंद पड़े स्कूलों ने जगाई चिंता, बीएसए की सख्ती से हड़कंप!

बंद पड़े स्कूलों ने जगाई चिंता, बीएसए की सख्ती से हड़कंप!


मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने सोमवार को रानीपुर शिक्षा क्षेत्र के कई प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय खुरहट सुबह 8:50 पर और प्राथमिक विद्यालय रामपुर खरिया 9:05 बजे तक बंद पाए गए। वहीं, प्राथमिक विद्यालय उमटी में भी 9:20 बजे तक सभी अध्यापक अनुपस्थित मिले। इसके विपरीत, उच्च प्राथमिक विद्यालय भूसुवा की स्थिति संतोषजनक पाई गई, जहाँ 171 नामांकित बच्चों में से 146 विद्यार्थी उपस्थित थे और बच्चों का शैक्षिक स्तर भी अपेक्षाकृत बेहतर मिला। बीएसए उपाध्याय ने खुरहट, रामपुर खरिया और उमटी विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि पुनः ऐसी लापरवाही मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले के सभी शिक्षकों से विद्यालय समय पर पहुँचकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि शिक्षा का स्तर बच्चों के भविष्य से सीधे जुड़ा है, इसमें लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments