
चार गांवों की जुलूसों का एकत्रीकरण
अमन-ओ-अमान का रहा बेहतरीन पैग़ाम
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। मोहर्रम के मौके पर रविवार को बहुरीया टोला, महंथ टोला, बंगरा और रामबक्स राय गांवों से निकाले गए ताजिया जुलूस पारंपरिक अकीदत के साथ बंगरा पुल पर एकत्र हुए। यह इलाका तुर्कपट्टी व सेवरही थाना क्षेत्र की सरहद पर स्थित है, लिहाजा दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से संभाला। ताजिया मिलान के दौरान युवाओं ने ढोल-ताशे, चकरी और लाठी के साथ परंपरागत हथियारों की शस्त्रकला का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया। पूरे कार्यक्रम में भीड़ अनुशासित रही और फिज़ा में मजहबी एकता और भाईचारे की मिसाल दिखाई दी। शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसआई सभाजीत सिंह, एसआई राधेश्याम यादव, एचसीपी अरविंद सिंह, कांस्टेबल सुनील राजभर, अशोक प्रजापति, विश्वजीत कुमार, महिला आरक्षी रीता कुमारी, प्रशिक्षु दारोगा आंजेय गिरी, आशुतोष मिश्र और शिव प्रसाद मौके पर लगातार निगरानी में जुटे रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए कहा कि ताजिया मिलान कार्यक्रम अमन-ओ-सुकून के माहौल में संपन्न हुआ।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम