पथरदेवा ब्लॉक के बंजरिया व गरीब पट्टी में 178 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।फाइलेरिया संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से पथरदेवा ब्लॉक में प्री-टास्क नाइट ब्लड सर्वे (प्री-टास सर्वे) का शुभारंभ किया गया। इस सर्वे के अंतर्गत बुधवार की रात बंजरिया व गरीब पट्टी गांवों में 20 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के रक्त के नमूने लिए गए।
शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य सुजीत प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान बंजरिया में 93 तथा गरीब पट्टी में 85 लोगों के रक्त के नमूने एकत्र किए गए। शिविर का संचालन पीएसपी (पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफार्म) के सदस्यों, सीएचओ, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और वालेंटियरों के सहयोग से किया गया।
सीएचओ अजय शर्मा ने बताया कि फाइलेरिया परजीवी (माइक्रोफाइलेरिया) रात के समय रक्त में सक्रिय होते हैं, इसलिए नमूने रात 10 बजे के बाद लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे के परिणामों के आधार पर जिन क्षेत्रों में संक्रमण दर एक प्रतिशत से अधिक पाई जाएगी, वहां दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। जिनके नमूनों में माइक्रोफाइलेरिया की पुष्टि होगी, उन्हें तुरंत फाइलेरिया रोधी दवा दी जाएगी।
शिविर में एलटी मुकेश कनोजिया, आशा ज्ञान्ति देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गमलावती, फाइलेरिया मरीज अम्बिका प्रसाद व हशमुद्दीन खान, बेसिक हेल्थ वर्कर कादिर, ज्ञानेंद्र, राकेश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में फाइलेरिया की रोकथाम व नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
