Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedप्राथमिक शाला में धूमधाम से मना सृजन महोत्सव

प्राथमिक शाला में धूमधाम से मना सृजन महोत्सव

  • शिक्षक-अभिभावक व जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों पर किया संवाद

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। प्राथमिक शाला, लालमाटी में बुधवार को सृजन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। ग्राम पंचायत लालमाटी की सरपंच, विद्यालय के हेडमास्टर, शिक्षक व अन्य अभिभावकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को चंदन-तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
आईटी सेल इंचार्ज लालमाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद छात्रों के उत्तरोत्तर विकास को लेकर अभिभावकों से विस्तृत व गहन चर्चा की गई। शिक्षकों व अभिभावकों की बैठक में आए कुछ सुझावों पर विशेष चर्चा हुई। जहां छात्रों की उपस्थिति पर, पठन-पाठन, शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों, व्यक्तित्व विकास आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
तत्पश्चात अभिभावकों द्वारा विद्यालय में कराए जा रहे कार्यों की सराहना की गई।इसके बाद छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडलों का अभिभावकों ने अवलोकन किया जहां छात्रों और शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके बाद छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान विद्यालय के हेड मास्टर सज्जन सिंह, शिक्षक दिनेश पनिका, अजय सिंह आयाम, अजय बैस, भैयालाल बैस, लल्ला प्रसाद, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments