Sunday, December 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई, सरकार सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त:...

प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमराई, सरकार सिर्फ बयानबाज़ी में व्यस्त: रणजीत विश्वकर्मा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनता समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत विश्वकर्मा ने कहा है कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को सरकार ने पूरी तरह कमजोर कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि आम जनता इलाज के लिए दर-दर भटक रही है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
रणजीत विश्वकर्मा ने कहा कि कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हो चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों, नर्सों, स्टाफ नर्स, जूनियर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, दवा वितरक, एक्स-रे टेक्नीशियन, सीटी स्कैन और एमआरआई ऑपरेटर जैसे जरूरी पदों की भारी कमी है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल अखबारों और टीवी चैनलों पर बयानबाज़ी तक सीमित है और “अपनी डफली, अपना राग” की नीति पर चल रही है। जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। अगर सरकार स्थायी नियुक्ति करने में सक्षम नहीं है, तो कम से कम दैनिक वेतन या संविदा पर ही इन पदों को भरकर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए।
रणजीत विश्वकर्मा ने मांग की कि प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मानक के अनुसार स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता को सही मायने में स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं चेती, तो विपक्ष को इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही ठप करानी पड़ेगी, तभी सरकार की नींद खुलेगी।
उन्होंने अंत में कहा कि प्रदेश की जनता आज स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली के कारण तबाह हो चुकी है और इसके लिए पूरी तरह मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments