
दैनिक “राष्ट्र की परम्परा” की खबर का असर
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा ) “दैनिक राष्ट्र की परम्परा” की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। 5 जुलाई को पोर्टल पर प्रकाशित खबर के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आ गई है। नाका थाना पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू गुप्ता पर हमले के मामले में आरोपियों अल्ताफ और रहीम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्रारंभिक उपेक्षा के बाद अब पुलिस की इस कार्रवाई को पीड़ित पक्ष ने बड़ी राहत माना है।
गौरतलब है कि विशेष समुदाय के दो लोगों—अल्ताफ और रहीम—पर आरोप है कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पप्पू गुप्ता पर तार से हमला किया था। यह घटना हिंदू समाज पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी का कारण बनी थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने महज धारा 151 (शांति भंग की आशंका) के तहत कार्रवाई की थी, जिससे कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया था।
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी ने इस कार्रवाई को लेकर नाका थाना प्रभारी वीरेंद्र त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद 6 जुलाई को प्रस्तावित लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय के घेराव का आंदोलन फिलहाल स्थगित किया जा रहा है।
गौरव गोस्वामी ने साथ ही “दैनिक राष्ट्र की परम्परा” समाचार पोर्टल का भी आभार जताया, जिसके माध्यम से इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। उनका कहना था कि यदि मीडिया समय पर आवाज़ न उठाता, तो संभवतः कार्रवाई में और देर हो जाती।
इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि जब पत्रकारिता निष्पक्ष और जनहित में होती है, तो प्रशासन को भी सक्रिय होना पड़ता है। “राष्ट्र की परम्परा” अपनी इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे भी जनसमस्याओं और अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाता रहेगा।
More Stories
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने की उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से भेंट
डॉ० मुखर्जी अखंड भारत के प्रबल समर्थक थे- सांसद
अतिकुपोषित परिवार को सहभागिता योजना में दूधारू गाय देगी सरकार