Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedपीड़ित मानव की सेवा ही सबसे पहली प्राथमिकता है : श्यामदेव चौधरी

पीड़ित मानव की सेवा ही सबसे पहली प्राथमिकता है : श्यामदेव चौधरी

थाना पयागपुर का चौथी बार थाना प्रभारी बनाए जाने पर पत्रकारों से की वार्ता

बहराइच ( राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर थाने पर आने वाले हर पीड़ित जनता की मदद करना हमारा सबसे पहला धर्म बनता है। यह बात नवागंतुक थाना अध्यक्ष पयागपुर श्यामदेव चौधरी ने पत्रकारों से, एक भेंट में व्यक्त की थाना अध्यक्ष बातचीत करते हुए कहा कि अपराध करने वालें अपराधियों का स्थान जेल है, क्षेत्र के सम्मानित लोगों का ही सम्मान है।उन्होंने कहा कि लगातार जनपद में चौथी बार थानाध्यक्ष का प्रभार मिला है। जिसका एक कारण यह भी है कि मेरे अंदर किसी प्रकार का भेदभाव नहीं अपने उच्चाधिकारियों के आदेश निर्देशानुसार कानून व्यवस्था चुस्त,दुरुस्त बनाए रखना ही मेरी पहली प्राथमिकता बनती है।इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार जेडी पांडे त्यागी , श्यामजी मिश्रा, श्यामसुंदर श्रीवास्तव, शास्त्र कुमार तिवारी, महेश अग्रवाल, मंगल प्रसाद शर्मा, केसी शुक्ला, आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments