
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय नंदन बरनवाल की अध्यक्षता में सदर विकासखंड के बरुआडीह में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, इसके पश्चात ग्राम पंचायत की भूमि पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया गया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए अधिक से अधिक सदस्यता अभियान पर जोर देने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए भी मजबूती से तैयारी करने को कहा इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत की खाली जमीन पर राष्ट्रीय महासचिव बरनवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पीपल, पाकड़ व तुलसी के पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। विशम्भर कुशवाहा, दुर्गा राजभर आदि पार्टी नेता मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम