महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल थाना क्षेत्र के निचलौल–सिंदुरिया मार्ग पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया, जब यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस दमकी गांव के सामने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में गिर गई। हादसे में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हुए। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस निचलौल से करीब 15 यात्रियों को लेकर महराजगंज डिपो की ओर जा रही थी। शहर से लगभग दो किलोमीटर आगे दमकी गांव के पास अचानक बस डगमगाने लगी और नियंत्रण खोते ही सड़क किनारे मौजूद गहरे गड्ढे में धंस गई।
तेज आवाज के साथ बस रुकते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख–पुकार शुरू हो गई।
राहगीरों ने संभाला मोर्चा
राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खिड़कियों के सहारे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी घायलों को हल्की चोटें आईं, जिन्हें पास के निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
गनीमत रही कि बस पानी से भरे गड्ढे में नहीं पलटी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
ये भी पढ़ें – ठंड बढ़ने पर पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, डीएम दिव्या मित्तल ने जारी की जरूरी सलाह
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा पुलिस टीम के साथ पहुंच गए और बस को गड्ढे से बाहर निकलवाया।
उन्होंने बताया कि चालक के फरार होने के कारणों की जांच की जा रही है और दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोग बोले—मरम्मत न हुई तो हादसे बढ़ेंगे
स्थानीय निवासियों ने सड़क किनारे बने गहरे गड्ढों को हादसों का मुख्य कारण बताते हुए सड़क मरम्मत की मांग उठाई। लोगों का कहना है कि लापरवाही से वाहन चलाना और सड़क की खराब हालत इस मार्ग पर दुर्घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें – सेंट जेवियर्स सलेमपुर के स्काउट–गाइड्स ने राष्ट्रीय जमूरी में बढ़ाया मान, सम्मान समारोह में गूँजा गर्व
