

श्रद्धालु हुए भाव-विभोर
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला मुख्यालय के औद्योगिक क्षेत्र स्थित हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत तिब्बत समन्वय संघ के आवास पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिवस का आयोजन बड़े उल्लास और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वृंदावन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत बाल योगी पंचौरी जी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को ध्रुव चरित्र, प्रह्लाद चरित्र और नरसिंह अवतार की पावन कथाओं से अभिभूत कर दिया।
कथा में महाराज ने कहा कि जीवन में भक्ति और श्रद्धा ही सबसे बड़ा साधन है। उन्होंने बताया कि ध्रुव की अटल साधना और प्रह्लाद की अडिग भक्ति ने यह सिद्ध कर दिया कि भगवान अपने भक्तों की परीक्षा लेते हैं, लेकिन अंततः उनकी रक्षा और मार्गदर्शन स्वयं करते हैं। उन्होंने कहा कि नरसिंह अवतार सत्य की विजय और भक्ति की पराकाष्ठा का प्रतीक है। महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वर्तमान युग में भी यदि मनुष्य सच्चे मन और अटल विश्वास से भक्ति करता है तो भगवान उसकी हर परिस्थिति में सहायता करते हैं।
कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालु प्रभु के जयकारों के साथ भाव-विभोर होते रहे। महाराज के प्रवचन के दौरान भक्तजन ध्यान, भजन और आरती में लीन हो गए। कथा सुनकर श्रद्धालुओं के मन में आध्यात्मिक ऊर्जा और जीवन में नैतिक मूल्य बढ़ने की भावना जागृत हुई।
इस अवसर पर कथा परीक्षित उर्मिला सिंह, रामकुमार सिंह के अतिरिक्त डॉ. के. के. सिंह, रमाशंकर सिंह, मुन्नी देवी, डॉ. श्याम कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि इंजीनियर सुधांशु सिंह, प्रदीप सिंह सिसोदिया, अयांश सहित अनेक गणमान्यजन एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।