देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग (DAFS) तथा RBI, IRDAI, SEBI और IEPFA के संयुक्त तत्वावधान में बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे तीन माह के राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” के तहत 5 दिसम्बर 2025 को देवरिया में जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 अक्टूबर 2025 को गांधीनगर में की थी। उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC-UP) की देखरेख में और जिला स्तर पर लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर्स द्वारा संचालित किया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 38 जिलों में शिविर सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।
देवरिया में ₹122.88 करोड़ की राशि बिना दावे वाली
अग्रणी जिला प्रबंधक आर.एस. प्रेम के अनुसार, देवरिया जिले में फिलहाल 5,38,474 खातों में कुल ₹122.88 करोड़ की बिना दावे वाली राशि दर्ज है। इसी क्रम में 5 दिसम्बर (शुक्रवार) को सेण्ट ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, पुरुषोत्तमपुर में सुबह 10 बजे से विशेष जागरूकता शिविर लगाया जाएगा।
अधिकारियों ने जिले के नागरिकों, लाभार्थियों और हितधारकों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में शिविर में पहुँचकर अपनी बिना दावे वाली संपत्तियों की जानकारी प्राप्त करें और दावा प्रक्रिया का लाभ उठाएँ।
शिविर में क्या मिलेगा?
शिविर में निम्न विषयों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा—
• बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, लाभांश, शेयर, म्यूचुअल फंड आदि जैसी बिना दावे वाली संपत्तियों की पहचान
• खोई हुई वित्तीय संपत्तियों की खोज और दावा प्रक्रिया
• डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर दस्तावेज़ अपडेट करने की चरणबद्ध जानकारी
• नामांकित व्यक्ति या कानूनी उत्तराधिकारी द्वारा दावा करने के स्वरूप
इसके साथ ही वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, जिसमें बैंक, बीमा कंपनियाँ, म्यूचुअल फंड और पेंशन संस्थान अपने स्टॉलों के माध्यम से वित्तीय उत्पादों और योजनाओं की जानकारी प्रदान करेंगे।
भारत सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक अपनी वैध राशि को सरल, सुरक्षित और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से प्राप्त कर सके, जिससे देश में वित्तीय सशक्तीकरण को बढ़ावा मिले।
