Wednesday, December 3, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिवंगत लेखपाल आशीष कुमार के नाम पर बनेगा लेखपाल संघ भवन, मंत्री...

दिवंगत लेखपाल आशीष कुमार के नाम पर बनेगा लेखपाल संघ भवन, मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दिया निर्देश

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। दिवंगत लेखपाल आशीष कुमार की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मुख्य विकास अधिकारी देवरिया को विशेष निर्देश जारी किए हैं। मंत्री ने पत्र लिखकर कहा है कि सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र में लेखपालों के बैठकों एवं मीटिंग के लिए कोई संघ भवन उपलब्ध नहीं है, जबकि इसकी आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही है।

मंत्री को लेखपाल संघ द्वारा अवगत कराया गया कि 29 नवंबर 2025 को सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल आशीष कुमार की गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। लेखपाल संघ ने दिवंगत आशीष कुमार की स्मृति में उनके नाम पर संघ भवन बनाने की मांग की थी, जिससे उनके परिवार को सांत्वना मिले और उनकी सेवाओं को सम्मान भी।

इसी के मद्देनज़र मंत्री ने निर्देश दिया है कि आशीष कुमार लेखपाल संघ भवन के निर्माण हेतु विधायक निधि (वित्तीय वर्ष 2025-26) से धनराशि उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए और आवश्यक कार्रवाई की जाए।

मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने स्पष्ट किया है कि लेखपाल संघ भवन न होने से कई प्रशासनिक बैठकों और कार्यों में कठिनाई होती है, ऐसे में भवन निर्माण होने से न केवल कार्यप्रणाली में सुधार होगा बल्कि दिवंगत लेखपाल आशीष कुमार के प्रति श्रद्धांजलि भी होगी।

पत्र 3 दिसंबर 2025 को मुख्य विकास अधिकारी को भेजा गया है और जल्द ही प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजे जाने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments