Tuesday, January 13, 2026
HomeUncategorizedदिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

दिनदहाड़े बाइक चोरी, पुलिस चौकी के पास से वारदात ने बढ़ाई चिंता

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हालात ऐसे हैं कि चोर अब पुलिस की नाक के नीचे भी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सिकंदरपुर–मनियर मार्ग पर स्थित ओम शंकर संस्कृत महाविद्यालय का है, जहां दिनदहाड़े कॉलेज परिसर से एक छात्र की बाइक चोरी हो गई।

जानकारी के अनुसार स्थानीय पत्रकार रामजी यादव के पुत्र अंकुश कुमार यादव शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षा देने दोपहर के समय ओम शंकर संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे थे। वे अपनी सुपर स्प्लेंडर बाइक (नंबर UP60 AU 8428) कॉलेज परिसर में खड़ी कर परीक्षा कक्ष में चले गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब वे बाहर निकले तो बाइक वहां से गायब थी।

बाइक चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने औपचारिक पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। नजदीक स्थित एक कबाड़ की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक युवक बाइक लेकर फरार होता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसके बावजूद खबर लिखे जाने तक न तो चोर की पहचान हो सकी है और न ही उसकी गिरफ्तारी।

हैरानी की बात यह है कि जहां यह चोरी हुई, वहां से पुलिस बूथ की दूरी मात्र लगभग 300 मीटर और पुलिस चौकी करीब 400 मीटर बताई जा रही है। इसके बावजूद दिनदहाड़े इस तरह की वारदात ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुलिस चौकी और बूथ के इतने पास से एक पत्रकार के परिवार की बाइक चोरी हो सकती है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या गारंटी है। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। लोगों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई सिर्फ आश्वासन तक सीमित रह गई है, जबकि चोर बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर गंभीरता दिखाए, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी करे और क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाकर आमजन में सुरक्षा की भावना बहाल करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments