Wednesday, December 3, 2025
HomeUncategorizedथाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल

थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल

अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, लूट की 01 मोटरसाइकिल व रूपया बरामद

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)पुलिस अधीक्षक देवरिया  संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी)  आनन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 438/2025 धारा 309(6) बीएनएस0  से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्तगण क्रमशः 1. रोहित यादव पुत्र राम अशीष यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया, 2.विशाल यादव पुत्र गोपाल यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया व 3.शिवम यादव पुत्र शेषनाथ यादव सा0 अमौनी खास थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को आज दिनांक 03.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर डाला मार्ग पर लखनाघाट मोड़ के पास से गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट की एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर नं0 UP 52AK 0884 व 1990/- रूपया बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।उल्लेखनीय है कि दिनांक 02.12.2025 को वादी श्री विनय कुमार गुप्ता निवासी सरहसबह नौका थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया द्वारा थाना रुद्रपुर पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे यहां काम करने वाले उमेश कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ रामलक्षन अपने निवास पर जा रहे थे कि रास्ते में अमौनी मोड़ पर मनबढ़ किस्म के लड़कों ने उनके साथ मारपीट कर कुछ पैसा व गाड़ी छीनकर लेकर भाग गये। उक्त के संबंध में थाना रुद्रपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 438/2025 धारा 309(6) बीएनएस0 का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

  1. रोहित यादव पुत्र राम अशीष यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
  2. विशाल यादव पुत्र गोपाल यादव सा0 जंगल आराजी अमौनी थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
  3. शिवम यादव पुत्र शेषनाथ यादव सा0 अमौनी खास थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया ।

बरामदगी का विवरण
1.लूट का एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर नं0 UP52AK0884
2.लूट का 1990/-रूपया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 दिनेश राम थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
2.उ0नि0 विरेन्द्र कुमार थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
3.का0 संजय कुमार थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
4.का0 सुमित राजभर थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
5.का0 वैभव प्रताप सिंह थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
6.का0 सूरज यादव थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments