Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

गगहा/गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गोरखपुर–वाराणसी हाईवे पर करवल मझगांवा स्थित करवल माता मंदिर के पास गुरुवार की सुबह हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क किनारे जा रहे ज्ञानप्रकाश (52 वर्ष) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – देश के सपूत सूबेदार हरी बहादुर सिंह जम्मू-कश्मीर में हुए शहीद

घटना सुबह करीब सात बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गगहा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ समय के लिए आवागमन प्रभावित रहा। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

यह भी पढ़ें – “नए चेहरे, नई जिम्मेदारियाँ: देवरिया पुलिस में तबादलों से बदलेंगे सुरक्षा समीकरण”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments