
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में दर्दनाक सड़क हादसा, इलाके में शोक की लहर
मुजफ्फरनगर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)।
जनपद के बुढ़ाना कस्बे में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक महिला और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब ई-रिक्शा सवार कुछ लोग स्थानीय बाजार से वापस लौट रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आकर ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे सवार लोग उछलकर सड़क पर गिर पड़े। मृतकों की पहचान शीला देवी (45) और उनके पुत्र आकाश (17) के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे कस्बे में शोक की लहर है।
More Stories
7287 लीटर अवैध शराब का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण, “ऑपरेशन क्लीन” के तहत बड़ी कार्रवाई
मुलुंड में जरूरतमंदों को छाता वितरण कार्यक्रम संपन्न, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी रहे आयोजक
बलात्कार पीड़ितों के शवों को जलाने और दफनाने को किया गया मजबूर पूर्व सफाईकर्मी का दावा