गोरखपुर–सोनौली हाईवे फिर हुआ खून से लाल
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। नौतनवां थाना क्षेत्र के बाबू पैसिया के पास मंगलवार दोपहर एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े युवक को इतनी भीषण टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरा। हादसे की आवाज सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो वहां चीख-पुकार और कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने कार को घेर लिया और उसके शीशे तोड़कर अपना आक्रोश उतारा
जानकारी के अनुसार मृतक युवक अभिषेक यादव पुत्र कन्हैया यादव, नेपाल निवासी था, जो बाबू पैसिंया चौराहे पर किसी के यहां काम करता था। घटना के समय वह अपने घर के आगे पाइप से पानी डाल रहा था। अचानक तेज गति से आई कार ने उसे बेरहमी से रौंद डाला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर लगातार बढ़ रही तेज रफ़्तार वाहनों की समस्या के कारण यह इलाका हादसों का हॉट-स्पॉट बनता जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर संपतिंहा चौकी पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी बीच नेपाली परिजन और स्थानीय लोग भारी संख्या में जुटने लगे।
कुछआक्रोशित परिजनों ने कार को तोड़-फोड़ कर अपना गुस्सा निकाला। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों पक्षों में तीखी बहसबाजी और नोंक- झोंक की स्थिति पैदा हो गई। तनाव बढ़ता देख अन्य लोग बीच-बचाव में उतरे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति को काबू किया। परिजनों को समझाया–बुझाया गया और उन्हें घर भेजा गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है, और घटना की पूरी जांच स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ के आधार पर शुरू कर दी है।घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि हाईवे पर रफ्तार का आतंक बढ़ता जा रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद स्पीड कंट्रोल, रंबल स्ट्रिप और पुलिस गश्त जैसी व्यवस्थाएं ठप पड़ी हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं पर रोक लग सके।
