Monday, December 22, 2025
HomeHealthडीएम ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के प्रगति एवं गुणवत्ता का किया निरीक्षण

डीएम ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज के प्रगति एवं गुणवत्ता का किया निरीक्षण

डीएम ने सीएचसी तक पहुंच मार्ग की समस्या का निरीक्षण एवं निराकरण हेतु एसडीएम को दिया निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर द्वारा खलीलाबाद तहसील अंतर्गत विकास खण्ड बघौली के सुरजाजोत गांव में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज का स्थलीय निरीक्षण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के एप्रोच मार्ग की समस्या एवं बखिरा के सुरजाजोत में पर्यटन विकास के दृष्टिगत जमीन की उपलब्धता के सम्बंध में स्थानीय किसानों/भू-स्वामियों से बातचीत की गयी।
जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तवंर ने आज बखिरा क्षेत्र के सुरजाजोत गांव में निर्माणाधीन नर्सिंग कालेज के निर्माण की प्रगति एवं गुणवत्ता आदि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं अभियंता को निर्देशित किया की नर्सिंग कालेज के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में गुणवत्तायुक्त निर्माण सामग्री का ही प्रयोग होना चाहिए, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपस्थित अवर अभियंता द्वारा अगले 06 माह में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु आश्वस्त किया गया।
इसी क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बखिरा के सुरजाजोत में पर्यटन विकास हेतु लगभग 14-15 एकड़ जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के संबंध में जमीन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए स्थानीय किसानों/भू-स्वामियों से बात-चीत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा काश्तकारों से बातचीत के दौरान पर्यटन विकास हेतु जमीन देने की सहमति बनी।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुॅंच मार्ग की समस्या से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारी खलीलाबाद सहित संबंधित विभागीय अधिकारी को रास्ते का निरीक्षण कर उसका निराकरण करने के संबंध में निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक मेहदावल राकेश सिंह बघेल, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं अभियंता आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments