July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डांस को लेकर हुए व्यक्ति की हत्या काण्ड में अभियोग पंजीकृत

सुल्तानपुर(राष्ट्र की परम्परा)
थाना लम्भुआ क्षेत्रान्तर्गत एक गांव में शादी का प्रोग्राम चल रहा था । इस प्रोग्राम में अमरदीप सोनकर नाम के व्यक्ति ने अपने मित्र उत्तम यादव को बुलाया था जहा पर गोविन्द सोनकर नाम के एक अन्य व्यक्ति से डीजे पर डांस को लेकर कर उत्तम यादव का विवाद हो गया, गोविन्द सोनकर ने उत्तम यादव पर चाकू से प्रहार किया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया , उसे तत्काल जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया जहां से लखनऊ के लिए रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते मे उत्तम यादव की मृत्य हो गयी । इस सम्बंध में मृतक के भाई की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया तथा नामजद अभियुक्त गोविन्द सोनकर की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमो का गठन किया गया है । आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।