Friday, December 26, 2025
HomeUncategorizedठंड में अवकाश के बाद भी स्कूलों पर ताले, शिक्षा व्यवस्था पर...

ठंड में अवकाश के बाद भी स्कूलों पर ताले, शिक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटे बच्चों के लिए दो दिवसीय अवकाश घोषित किए जाने के बाद जब विद्यालय खुलने चाहिए थे, उसी समय सदर ब्लॉक क्षेत्र के कई स्कूलों में ताले लटकते मिले। इस स्थिति ने एक बार फिर सरकारी शिक्षा व्यवस्था, विभागीय अनुशासन और शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़हरा राजा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थिति बेहद चिंताजनक पाई गई। दोपहर करीब 1:48 बजे जब मीडिया टीम विद्यालय पहुंची तो मुख्य द्वार पर ताला लटका हुआ था। विद्यालय पूरी तरह बंद मिलने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि आए दिन ऐसी शिकायतें सामने आती रहती हैं। वहीं परासखाड़ क्षेत्र के झुगवा टोला स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्थिति कुछ बेहतर जरूर दिखी, लेकिन यहां भी पूर्ण उपस्थिति नहीं पाई गई। विद्यालय में केवल तीन शिक्षक—पवन कुमार, दिनेश प्रसाद और वेद कुमार उपस्थित मिले, जबकि अन्य शिक्षक नदारद रहे।
ग्रामीणों का आरोप है कि समय से विद्यालय न पहुंचना और ड्यूटी के प्रति लापरवाही अब आम बात बनती जा रही है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार सदर ब्लॉक के कई विद्यालयों में शिक्षकों की अनियमितता बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इससे न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, बल्कि सरकारी स्कूलों की साख भी लगातार गिरती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय आदेशों की अनदेखी कर कुछ शिक्षक मनमाने ढंग से विद्यालयों से गायब रहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
ग्रामीणों ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो सरकारी शिक्षा व्यवस्था और अधिक चरमरा जाएगी।
इस संबंध में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज, रिद्धि पांडेय से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह फिलहाल एक बैठक में व्यस्त हैं और शीघ्र ही इस विषय पर जानकारी दी जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments