Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य...

जेएनसीयू स्थापना दिवस के प्रथम दिन खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (जेएनसीयू) के दसवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित द्वि-दिवसीय समारोह का शुभारंभ सोमवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन विश्वविद्यालय परिसर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रातः सत्र में आयोजित पारंपरिक खेल समारोह में वॉलीबॉल, खो-खो, रस्साकशी एवं बैडमिंटन जैसे खेल शामिल रहे। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। खेल समारोह का उद्घाटन गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्रो. नसीम अहमद एवं प्रो. आर. के. सिंह ने किया। आयोजन विश्वविद्यालय की क्रीड़ा समिति द्वारा किया गया, जिसके समन्वयक डॉ. विवेक यादव रहे।

अपराह्न द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश अनिल झा तथा विशिष्ट अतिथि अपर जिला न्यायाधीश पुनीत गुप्ता, सीजेएम शैलेश पाण्डेय एवं एडीएम रंजीत राम गुप्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें – भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी पर कवि सम्मेलन हेतु नौ विद्यार्थी कवि चयनित

मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हमारी परंपरा, पहचान, जीवनशैली और संस्कारों को जीवंत रखते हैं तथा समाज में एकता, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त बनाते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने की।

इस अवसर पर संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गीतों एवं भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में विशेष रंग भर दिया। तबले पर लवकेश एवं शिवेंद्र तथा ऑक्टोपैड पर सानी कुमार ने संगत दी।

ये भी पढ़ें – हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना! मृतक आश्रितों की नियुक्ति अब तक लंबित, प्रशासनिक लापरवाही उजागर

कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति की समन्वयक डॉ. रजनी चौबे ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सरिता पांडेय ने प्रस्तुत किया। समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments