Tuesday, October 14, 2025
HomeUncategorizedजुलूस ए मुहम्मदी के स्वागत इस्तकबाल मंच पर दिखेंगी देश की एकता-अशफ़ाक...

जुलूस ए मुहम्मदी के स्वागत इस्तकबाल मंच पर दिखेंगी देश की एकता-अशफ़ाक मेकरानी

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी द्वारा किया जायेगा ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस ए मुहम्मदी का इस्तकबाल स्वागत।
खूनीपुर चौक गोरखपुर मे सर्व धर्म एकता स्थापित कर स्वागत मंच लगाया जाता हैं जो इस बार भी लगाया जायेगा, जहां मंच पर सर्व धर्म के लोग जुलूस मे शामिल कलाकार फनकार को पुरस्कार ईनाम देते हुए सम्मान देंगे। ये परम्परा लगभग 40 वर्षो से चली आ रही हैं। ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष अशफ़ाक हुसैन मेकरानी ने बताया की इस चौराहे पर 40 वर्षो से सर्व धर्म के पर्व पर कमेटी द्वारा संचालित मंच लगाया जाता रहा है । लगभग 20 वर्षो से इस मंच के साथ साथ सर्व धर्म का कार्यक्रम मंच मेरे द्वारा लगाया जाता हैं। जहां सर्व धर्म समभाव स्थापित कर सभी के सहयोग समर्थन से कार्यक्रम आयोजित कर समाज को एक सूत्र मे बाधने का काम किया जाता हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments