November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जी आर पी थाना देवरिया का पुलिस उपाधीक्षक,द्वारा किया गया निरीक्षण

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)पुलिस उपाधीक्षक, रेलवे मण्डल बलिया अनुभाग, गोरखपुर विनोद कुमार सिंह (पी.पी.एस.) जी.आर.पी.देवरिया थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण (01.07.2023 से 31.12.2023 तक) हेतु आये। सबसे पहले गार्ड कमांडर उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार यादव, मुख्य आरक्षी सदरुद्दीन अहमद, मुख्य आरक्षी बब्लू कश्यप एवं आरक्षी राजेश यादव द्वारा सलामी दी गई इनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु नगद पुरस्कार की घोषणा की गई और थाना मालगोदाम एवं शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया। मालखाना रजिस्टर एवं माल मशरूका रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों के अनुसार सही पाया गया । समस्त माल वर्षवार पूर्ण पाया गया। जीपी सूची के अनुसार सभी हथियार, कारतूस, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट एवं अन्य सभी सरकारी सामान मौजूद पाये गये। स्थानीय थाने पर प्रचलित रजिस्टरों में प्रविष्टियां वर्षवार पूर्ण पाई गईं। इसके पश्चात इनके द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों का सैनिक सम्मेलन/सेमिनार आयोजित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा किसी भी अधिकारी/कर्मचारी ने कोई समस्या होने की सूचना नहीं दी। पुलिस उपाधीक्षक द्वारा एस्कॉर्ट कर्मियों को ट्रेन में एस्कॉर्ट के दौरान यात्रियों के साथ उचित एवं कुशल व्यवहार करने का निर्देश दिया गया तथा लगातार भ्रमणशील रहकर ट्रेनों में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने के संबंध में एसओपी तैयार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर ट्रेनों में आने-जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए लगातार भ्रमणशील रहने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की जांच करने तथा मुख्य संबंधित स्थानों पर शिफ्टवार ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया गया/ स्टेशन. प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को एक अपराधी को एक कर्मचारी आवंटित कर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक सुधाकर उपाध्याय, पुलिस निरीक्षक मो. यूनुस, पुलिस निरीक्षक सतेंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक विजय शंकर यादव, मुख्य कांस्टेबल मायाशंकर चौबे, मुख्य कांस्टेबल वकील सुनील कुमार यादव, मुख्य कांस्टेबल अमित कुमार तिवारी, कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल सीसीटीएनएस समर साकेत, कांस्टेबल समीर सिंह और महिला हेड कांस्टेबल सुमन उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कार्यकुशलता दिखी।