Wednesday, January 28, 2026
HomeNewsbeatजिले के लाल ओंकार पाण्डेय को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का “संस्कृत महामना...

जिले के लाल ओंकार पाण्डेय को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का “संस्कृत महामना अवार्ड”

लार/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के लार विकासखंड के पटखौली निवासी ओंकार पाण्डेय (ओंकार शास्त्री) को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित “संस्कृत महामना अवार्ड” प्रदान किया। यह सम्मान उन्हें संस्कृत भाषा में उत्कृष्ट निबंध लेखन के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा दिया गया।
ओंकार पाण्डेय, पटखौली ग्राम निवासी श्री शेषनाथ पाण्डेय के सुपुत्र हैं और वर्तमान में एसवडीवी के विद्यार्थी हैं। “महामना अवार्ड” संस्कृत साहित्य एवं सृजनात्मक लेखन में विशिष्ट उपलब्धि के लिए दिया जाने वाला अत्यंत प्रतिष्ठित सम्मान है।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार, गुरुजनों एवं संस्थान में हर्ष का वातावरण है और सम्पूर्ण देवरिया जनपद में भी गौरव की अनुभूति हो रही है। उनके संस्कृत भाषा के संरक्षण, संवर्धन एवं नवाचारपूर्ण लेखन के प्रति समर्पण ने युवा पीढ़ी के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनाया है।
स्वामी देवानंद संस्कृत महाविद्यालय मठ लार के शिक्षक आचार्य अजनाभ पाण्डेय, भाजपा नेता अरुण पांडेय, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र पांडेय, वशिष्ठ मोदनवाल, चंद्रभान पांडेय, राकेश पांडेय, सुमन्त पांडेय, सुधीर पांडेय, डॉ. रमाशंकर पटेल, धनजी पांडेय, धीरज पांडेय, मार्कण्डेय पांडेय, पीयूष पांडेय आदि ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments