गुणवत्ता पर सख्त डीएम,दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को मंडी समिति परतावल के नवीन उपमंडी स्थल महराजगंज का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने शेड, दुकानों, सड़क निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य दिसंबर माह तक हर हाल में पूर्ण हों।
उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था तय समय सीमा और मानक गुणवत्ता का कड़ाई से पालन करे। उन्होंने थर्ड पार्टी से जांच कराकर निर्माण गुणवत्ता की पुष्टि कराने के निर्देश दिए, रोड की ओर वैकल्पिक प्रवेश द्वार बनाने का भी निर्देश दिया तथा उपमंडी परिसर में अतिथि गृह और मंडी सचिव आवास के निर्माण हेतु प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए कहा।
उपनिदेशक मंडी परिषद,गोरखपुर सरोज कुमार ने बताया कि उपमंडी स्थल का कुल क्षेत्रफल 29.099 एकड़, जबकि निर्माण क्षेत्रफल 12 एकड़ है। निर्माण लागत 13.40 करोड़ रुपये निर्धारित है। अब तक 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और शासन से 786.15 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है।
परियोजना के तहत 10-10 श्रेणी ‘बी’ और ‘सी’ की दुकानें, फल व सब्जी मंडी के लिए दुकानें, 12×60 मी. और 12×78 मी.के नीलामी चबूतरे, बैंक भवन, सचिव कार्यालय, शौचालय, वाटर स्टैंड पोस्ट, तथा आंतरिक सड़क और नाली निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि उपमंडी का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर किसानों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त मंडी परिसर उपलब्ध होगा, जिससे किसानों को व्यापार की नई गति मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग करन सिंह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।