Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने एएसडी वोटर्स की सूची राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को कराई...

जिलाधिकारी ने एएसडी वोटर्स की सूची राजनीतिक दलों के अध्यक्षों/प्रतिनिधियों को कराई उपलब्ध

11 एवं 12 दिसंबर को समस्त बूथ लेवल अधिकारी एएसडी वोटर्स की सूची बीएलए को कराएंगे उपलब्ध

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित (SIR) विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत आज डीसीएसके पीजी कॉलेज में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।इस दौरान कॉलेज परिसर में विधानसभा क्षेत्र मऊ 356 के भाग संख्या 73 से 84 के बूथों के(ASD Voters, Absent/Shifted/Death) अनुपस्थित, शिफ्टेड तथा मृतक मतदाताओं के संबंध में बैठक की गई तथा राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को बूथों के (एएसडी) एब्सेंट/शिफ्टेड/ डेथ वोटर्स की सूची सांकेतिक रूप से उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 11 एवं 12 दिसंबर को जनपद के समस्त विधानसभाओं के बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा यह सूची राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट को उपलब्ध कराई जाएगी,जिसमें अनुपस्थित, शिफ्टेड तथा मृतक मतदाताओं के नाम दर्ज होंगे, जिससे इस कार्यक्रम की सुचिता एवं शुद्धता बनी रहे साथ ही अगर उपलब्ध कराई गई सूची में कोई त्रुटि पाई जाती है तो उसे समय रहते संशोधित किया जा सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने भी विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन प्रगति से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया।इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव,कांग्रेस से रामकरण यादव, आम आदमी पार्टी से अवधेश मौर्य भी उपस्थित रहे।बैठक का संचालन अवधेश चौहान उप जिलाधिकारी सदर एवं शैलेंद्र सिंह तहसीलदार द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान सभी बूथों के बूथ लेवल अधिकारी एवं उनके सहायक नोडल लेखपाल भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments