बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l पंजाब के जालंधर से पहुंची युवती ने मनियर कस्बे के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मनियर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। पीड़िता के अनुसार उसकी पहचान मनियर निवासी युवक से कुछ समय पहले हुई थी। दोनों के बीच बातचीत धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी करने का वादा किया और इसी भरोसे पर उसने उसके साथ संबंध बनाए। बाद में युवक ने शादी से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर वह न्याय की तलाश में जालंधर से मनियर थाने पहुंची और तहरीर दी।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक रेलवे विभाग में तैनात है। वहीं, युवती जालंधर में एएनएम के पद पर कार्यरत है। अहम बात यह है कि युवक की शादी 4 दिसंबर को कहीं और तय थी, जिसकी जानकारी युवती को बाद में हुई। इसी से नाराज होकर युवती ने कानूनी कार्रवाई का फैसला किया। पीड़िता का कहना है कि उसने कई बार युवक से संपर्क कर सच्चाई जानने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसे टालने की कोशिश की गई। अंततः उसने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मनियर थाना प्रभारी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गंभीरता से जांच की जा रही है। कॉल डिटेल, मैसेज और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जालंधर की युवती ने मनियर के युवक पर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने का आरोप, थाने में केस दर्ज
RELATED ARTICLES
