पांच समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार 26 मार्च को स्वतंत्रता सेनानी और तत्कालीन कुलाबा जिला कृषि अध्यक्ष वै. हभप विठोबाआण्णा सुभानराव मालुसरे की जन्म दिवस के अवसर पर मुंबई और तालुका के पांच चयनित सामाजिक कार्यकर्ता जो अपनी उपलब्धियों के आधार पर समाज में काम कर रहे हैं, उन्हे वै हभप विठोबाआण्णा मालुसरे स्मृती सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। उक्त जानकारी मालुसरे बंधु ऐक्य वर्धक मंडल के अधिकारियों ने दी है।
वै. हभप विठोबाआण्णा मालुसरे ने तालुका के प्रत्येक गांव और वार्ड में कीर्तन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया, ताकि महाराष्ट्र में वारकरी परम्परा के साथ-साथ कीर्तन और प्रवचन की विरासत अखंड बनी रहे और समाज को प्रबोधन किया जा सके। जन्म शताब्दी वर्ष के आरंभ में तालुका के गायनाचार्य, मृदुंगाचार्य की उपस्थिति में भव्य सुस्वर भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। इसी तरह जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर मुंबई और तालुका में सामाजिक कार्य चयनित पांच सामाजिक कर्मियों कृष्णा कदम (केके) – ओम्बली, सुभाष जाधव – खडकवाड़ी, गोविंद चोरगे – साखर, महेश मालुसरे – मुलशी पुणे, नीलेश कोलसकर – देवले को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, एसा मालुसरे बंधु ऐक्य वर्धक मंडल ने कहा है।
More Stories
घाट निर्माण का वैदिक मंत्रोचार से भूमि पूजन
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य मे लापरवाही वरतने पर होगी कड़ी कार्यवाही
दंगल प्रतियोगिता: सर्वेश यादव बने जिला केसरी