बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। छठ पूजा मनाने के लिए मायके जा रही कांग्रेस नेता की पत्नी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। सोमवार को बरहज नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल उर्फ जीतू की पत्नी सुनीता जायसवाल (40 वर्ष) बाइक से पटना घाट की ओर जा रही थीं। नौकटोला मार्ग के समीप एक स्पीड ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें – दिल्ली तिमारपुर मर्डर केस: घी, तेल और वाइन से रची साजिश — फॉरेंसिक साइंस की छात्रा ने UPSC अभ्यर्थी को दी दर्दनाक मौत
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें बड़हलगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनकी पत्नी की स्थिति फिलहाल स्थिर है, और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
छठ पूजा के अवसर पर यात्रा के दौरान हुई इस दुर्घटना से स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है।
