Thursday, October 30, 2025
HomeUncategorizedग्राम प्रधान पर शासन के धन के दुरुपयोग का आरोप,जांच की मांग

ग्राम प्रधान पर शासन के धन के दुरुपयोग का आरोप,जांच की मांग

ग्राम पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकास कार्यों में अनियमितता और शासन के धन के दुरुपयोग को लेकर ग्राम पंचायतों में एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं।मिठौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नक्शा बक्शा में ग्राम प्रधान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। वहीं ग्रामीणों में रामकुमार, दशरथ पुत्र नर्वदा और अजीत निगम पुत्र विशुन देव सहित कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान ने कई विकास योजनाओं में फर्जी भुगतान दिखाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है।शिकायत में कहा गया है कि ग्राम सभा नक्शा बक्शा के प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय निर्माण के लिए ₹67,896 की धनराशि 26 जुलाई 2024 को जारी की गई, जबकि उसी शौचालय के नाम पर पुनः 3 फरवरी 2025 को ₹89,906 का भुगतान कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि वास्तविक निर्माण पर ₹35,000 से अधिक खर्च नहीं हुआ। इसी तरह, ग्राम सभा नक्शा बक्शा में एक स्नानघर निर्माण के लिए ग्राम प्रधान द्वारा ₹1,39,000 तथा मजदूरी के नाम पर ₹20,000 का अतिरिक्त भुगतान दिखाया गया है, जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त कार्य पर ₹60,000 से अधिक खर्च नहीं हुआ।
ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि ग्राम सभा के टोला टिकुलहिंया में बरसात के समय लोगों के आने-जाने में परेशानी होती है, लेकिन ग्राम प्रधान ने अब तक उस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस विषय पर ग्राम प्रधान से बात की गई, तो उन्होंने जो करना हो कर लो कहकर असंवेदनशील रवैया अपनाया। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि उपरोक्त ग्राम पंचायतों में हुए सभी निर्माण कार्यों और भुगतानों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए तथा दोषी प्रधान के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते जांच नहीं हुई, तो वे जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होंगे।स्थानीय लोग इस पूरे मामले को लेकर नाराज हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments