सरयू में जल भर शुरू किया अखण्ड हरि कीर्तन, आज महाप्रसाद का आयोजन
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l ब्लॉक क्षेत्र के पैना पश्चिम पट्टी बिंद टोला से निषाद समाज के लोगों ने माँ दुर्गा मित्र मण्डल समिति के बैनर तले कोयला वीर बाबा का गाजे बाजे, डीजे व घोड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली। शोभा यात्रा बिंद टोली से निकलकर राम जानकी मार्ग होते पंचायत भवन तक पहुंची व पुनः वापसी होते हुए शहीद स्मारक स्थित सरयू घाट पहुंचा, जहां लोगों ने कोयला वीर बाबा की जय, सरयू माता की जय, शीतला माता की जय के जयकारों के बीच जल भरा। जल भरकर शोभा यात्रा का समापन बिंद टोली मौजूद कोयला वीर बाबा मंदिर में हुआ। शोभा यात्रा मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद श्री कोयला वीर बाबा, माँ शीतला व माँ भागेश्वरी पूजन हुआ । इस अवसर पर अखण्ड हरि कीर्तन शुरू हुआ, समापन गुरूवार को होगा, जिसके उपलक्ष्य में महाप्रसाद का आयोजन है। इस दौरान जितेन्द्र भारत,अजय निषाद, सोनू निषाद, विजय निषाद, दीनानाथ निषाद, अमित सिंह, अजय यादव, विकास सिंह, ,शक्ति राज सिंह ,दीपक सिंह, ,संजय सिंह, हीरालाल निषाद, रामज्ञा निषाद अंगद निषाद जय राम निषाद विजय निषाद, जुगेश निषाद, रुपेश सुमित अभिषेक मुकेश, गुलाबचंद , धनंजय, आदित्य, चन्दन, छोटू ,नितेश रितेश गोलू ,सोनू ,मदन बिक्की टोनू, अमित, विशाल, मंजीत ,अमित विजय मल्ल ,रामईश्वर ,कन्हैया, विपिन ,जुगेश ,प्रेम ,गोलू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
